The government has tightened the rules to prevent road accidents in Uttar Pradesh. According to the new orders issued on Thursday, a fine of ten thousand rupees will be imposed for using the mobile while driving a two-wheeler or four-wheeler. This order was passed in June, the notification of which was issued on Thursday.
उत्तर प्रदेश में सड़क पर चलते समय नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं है. सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने नियमों को और सख्त कर दिया है. यूपी में अब दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना काफी महंगा पड़ सकता है. बता दें कि जून में इस आदेश को पारित किया गया था जिसकी अधिसूचना गुरुवार को जारी की गई है.
#NewMotorVehicleAct #UttarPradesh #CMYogiAdityanath